
मीरजापुर, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । राजगढ़ थाना क्षेत्र के ददरा बाजार में बुधवार को तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई। दुर्घटना में घायल वृद्ध को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर ट्रॉमा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के सेमरी गांव निवासी 70 वर्षीय परशुराम बुधवार को बैंक से पैसा निकालने के लिए ददरा बाजार आए थे। सड़क पार करते समय एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में परशुराम गंभीर रूप से घायल हो गए।
ग्रामीणों ने तत्काल उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें वाराणसी ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया, जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
मृतक के पुत्र उमा शंकर ने बताया कि उनके पिता की प्राइवेट अस्पताल, वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची राजगढ़ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
