मुंबई, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मुंबई के माहिम पूर्व में बुधवार को एक घर गिर गया। इस घटना में दो लोग घायल हो गए। घायलों को नजदीकी रहेजा अस्पताल में भर्ता कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
बीएमसी से मिली जानकारी के अनुसार माहिम रेलवे स्टेशन के पास सेनापति बापट मार्ग पर स्थित उन्नति सोसाइटी में यह हादसा हुआ। सूचना मिलते ही फौरन दमकल कर्मी, स्थानीय पुलिस और मनपा के वार्ड कर्मचारी और एम्बुलेंस घटना स्थल पर पहुंची। मलबे में फंसे दो लोगों को बाहर निकाला गया और रहेजा अस्पताल भेजा गया। जॉनसन एंड जॉनसन बिल्डिंग, जिसमें भूतल और ऊपरी तीन मंजिलें शामिल हैं। इसका ध्वस्तीकरण कार्य निजी ठेकेदार द्वारा जेसीबी की सहायता से किया जा रहा था।
कार्य के दौरान पहली और दूसरी मंज़िल ढह गई और कुछ हिस्सा अस्थिर रूप से लटका हुआ था। कुछ हिस्सा जेसीबी मशीन पर और बगल के अमोल अपार्टमेंट के परिसर में खड़े चार पहिया वाहन पर भी गिर गया। एहतियातन पूरे भवन क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई है। इस घटना में शाहरुख खान (24) और मोहम्मद अयूब (24) को चोटें आई हैं। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / वी कुमार
