
अभिनेता अभिषेक बच्चन को हाल ही में 70वें फिल्मफेयर अवार्ड्स 2025 में उनकी फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का सम्मान मिला। यह उनके करियर का पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड है। फिल्म साल 2024 में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी और दर्शकों के बीच काफी सराही गई थी। सोशल मीडिया पर फैंस ने इस उपलब्धि पर उन्हें जमकर बधाइयां दीं, लेकिन इसी बीच कुछ लोगों ने उन पर ‘अवॉर्ड खरीदने’ का आरोप लगा दिया।
अभिषेक ने इन आरोपों पर एक्स पर लिखा, मैंने कभी कोई पुरस्कार नहीं खरीदा या आक्रामक प्रचार नहीं किया। बस कड़ी मेहनत, खून-पसीना और आंसू हैं, लेकिन मुझे शक है कि आप मेरी बात पर यकीन करेंगे। इसलिए बेहतर यही है कि मैं और मेहनत करूं, ताकि भविष्य में मेरी किसी भी उपलब्धि पर कोई शक न रहे। मैं आपको गलत साबित कर दूंगा, पूरे सम्मान और सौम्यता के साथ।
दरअसल, नवनीत मूंदड़ा नाम के एक यूजर ने आरोप लगाया था कि अभिषेक बच्चन इस बात का उदाहरण हैं कि कैसे अवॉर्ड्स खरीदना और मजबूत पीआर किसी को प्रासंगिक बनाए रख सकता है, भले ही उसके करियर में एक भी सोलो ब्लॉकबस्टर न हो। इस पोस्ट के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर अभिषेक के समर्थन में फैंस उतर आए। कई यूजर्स ने लिखा कि अभिषेक ने अपने दम पर इंडस्ट्री में जगह बनाई है और हालिया फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस बेहतरीन रही है। करियर का माइलस्टोन साबित हुआ अवॉर्ड आई वांट टू टॉक में अभिषेक ने एक गंभीर सामाजिक विषय पर दमदार अभिनय किया था। समीक्षकों और दर्शकों दोनों ने उनके प्रदर्शन की तारीफ की थी।
———–
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे