Jammu & Kashmir

5.88 ग्राम चिट्टे के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार

A drug smuggler was arrested with 5.88 grams of chitta.

कठुआ, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।एसएसपी कठुआ मोहिता शर्मा-आईपीएस के समग्र पर्यवेक्षण में कठुआ पुलिस ने थाना हीरानगर के अधिकार क्षेत्र से 5.88 ग्राम चिट्टे के साथ एक नशा तस्कर को मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है।

जनकारी के अनुसार थाना प्रभारी आशीष शर्मा के नेतृत्व में थाना हीरानगर की एक पुलिस टीम ने संदिग्ध गतिविधियों और अवैध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए हीरानगर क्षेत्र में एक नियमित नाका लगाया। नाका ड्यूटी के दौरान पुलिस दल ने एक व्यक्ति को जांच के लिए रोका। जांच के दौरान उसके कब्जे से 5.88 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। तदनुसार थाना हीरानगर में एफआईआर संख्या 153/2025 धारा 8/21/22 एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को मौके पर ही हिरासत में ले लिया गया जबकि आगे की जांच जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top