BUSINESS

असम को मिला पहला टेक्निकल और वोकेशनल विश्वविद्यालय, वित्त मंत्री ने रखी नींव

शहीद कनकलता बरुआ राज्य विश्वविद्यालय का नींव रखते वित्‍त मंत्री
शहीद कनकलता बरुआ राज्य विश्वविद्यालय का नींव रखते वित्‍त मंत्री
शहीद कनकलता बरुआ राज्य विश्वविद्यालय का नींव रखते वित्‍त मंत्री

गुवाहाटी, 08 नवंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को असम के पहले तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा पर केंद्रित विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी। इस विश्वविद्यालय का नाम “शहीद कनकलता बरुआ राज्य विश्वविद्यालय” रखा गया है।

वित्‍त मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि वित्‍त मंत्री ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के साथ गोहपुर में शहीद कनकलता बरुआ स्टेट यूनिवर्सिटी के भूमि पूजन समारोह में भाग लिया। निर्मला सीतारमण ने इसका शिलान्यास भी किया।

असम के गोहपुर में शहीद कनकलता बरुआ राज्य विश्वविद्यालय के शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए वित्‍त मंत्री ने कहा कि यह विश्वविद्यालय असम के युवाओं को रोजगारमुखी शिक्षा से जोड़ने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

सीतारमण शुक्रवार से असम के दो दिवसीय दौरे पर हैं।

उल्‍लेखनीय है कि इस विश्वविद्यालय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), मशीन लर्निंग, साइबर सिक्योरिटी, ब्लॉकचेन, ड्रोन और नेविगेशन टेक्नोलॉजी, क्वांटम कंप्यूटिंग, ब्रेन-कंप्यूटर इंटरफेस, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, स्मार्ट सिटीज और स्मार्ट एनवायरनमेंट्स जैसे अत्याधुनिक विषयों पर पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे।

————-

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर