Madhya Pradesh

गुना: महाकाल दर्शन के लिए जा रहे परिवार की कार को तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, दो की मौत, 4 घायल

कार को तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर

गुना, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के गुना जिले में बायपास पर शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार काे टक्कर मार दी। हादसे में दाे लाेगाें की माैत हाे गई, जबकि चार लाेग गंभीर रूप से घायल हुए है। कार में उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के का परिवार सवार था, जाे उज्जैन महाकाल दर्शन के लिए जा रहा था।

जानकारी के अनुसार हादसा गुना के बायपास पर आरटीओ कार्यालय के सामने हुआ। पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिला निवासी शिवलाल शुक्ला अपने परिवार के साथ कार क्रमांक यूपी 78-ईएफ-9805 से उज्जैन महाकाल के दर्शन के लिए निकले थे। इस दाैरान सुबह लगभग 11 बजे आरटीओ कार्यालय के सामने एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार को आमने-सामने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में शिवलाल शुक्ला और कुंज शुक्ला (10) शामिल हैं। वहीं चार लाेग घायल हाे गए। सूचना मिलने के बाद कैंट और ट्रैफिक पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। घायलों में स्वाति शुक्ला (25), दीपा शुक्ला, रीता शुक्ला और डेढ़ साल का मान्या शुक्ला शामिल हैं। दो घायलों को ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। बाकी दो का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने मृतकों के शव पाेस्टमार्टम रूम में रखवा दिए गए हैं। हादसे की जांच शुरू कर दी है। ट्रक चालक और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे