


बोकारो, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) । बोकारो एयरपोर्ट से हवाई सेवा आरंभ करने में सबसे बड़ी बाधा बने हवाईअड्डा से सटे अवैध बूचड़खानों पर शनिवार को जिला प्रशासन के नेतृत्व में बोकारो इस्पात प्रबंधन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की।
दूंदीबाद के पास स्थित कुल 29 अवैध बूचड़खानों को पहले ही बोकारो इस्पात की ओर से नोटिस जारी कर स्वयं दुकानें हटाने का निर्देश दिया गया था। प्रशासनिक टीम के मौके पर पहुंचने से पहले कई दुकानदारों ने अपनी दुकानें स्वयं ही हटा लीं, जबकि निर्धारित समय के बाद भी जिन लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया, उनकी दुकानों पर बुलडोजर चला दिया गया।
अभियान के दौरान दंडाधिकारी के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था, जिससे किसी भी प्रकार का विरोध या अप्रिय स्थिति उत्पन्न नहीं हुई।
प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि यह कदम हवाईअड्डे से उड़ान सेवा शुरू करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। हालांकि, हवाईअड्डा परिसर के आसपास अब भी कुछ अतिक्रमण मौजूद हैं, जिन्हें हटाने की प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी। जब तक पूरा इलाका अतिक्रमण मुक्त नहीं हो जाता, हवाई सेवा संचालन में बाधा बनी रह सकती है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल कुमार