मुंबई, 08 नवंबर (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को मुंबई में कहा कि पुणे जिले में कथित जमीन घोटाला मामले में किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा, मामले की गहन छानबीन जारी है। उन्होंने कहा कि इस मामले विपक्ष पार्थ पवार का नाम ले रहा है, जबकि उनका नाम एफआईआर में दर्ज नहीं है।
मुख्यमंत्री फडणवीस ने आज मुंबई में बताया कि पुणे में जमीन घोटाला बहुत ही संगीन मामला है। इस मामले की जांच की जा रही है और बहुत जल्द मामले की सच्चाई आम जनता के सामने लाई जाएगी। उन्होंने विपक्ष इस मामले में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के बेटे पार्थ पवार का नाम ले रहा है, जबकि पार्थ पवार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज नहीं करवाया है। इस संदर्भ में विपक्ष को बात करना चाहिए। उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने आज कहा कि इस मामले में जमीन व्यवहार पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है। फिर भी मुख्यमंत्री ने मामले की छानबीन का आदेश दिया, जिससे मामले की जांच चल रही है। अजीत पवार ने कहा कि जांच के बाद दूध का दूध और पानी का पानी सब आम हो जाएगा। राकांपा एसपी के अध्यक्ष शरद पवार ने आज परभणि में कहा कि इस मामले को लेकर लोगों के मन में संदेह बढ़ गया है। इसलिए सरकार को मामले की गहन छानबीन कर सच्चाई आम जनता को बताना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि पुणे में स्थित कोरेगांव में 1,800 करोड़ की सरकारी ज़मीन का मूल्यांकन 300 करोड़ कम करके अजीत पवार के बेटे की कंपनी को बेच दिया गया। इस जमीन का मुद्रांक शुल्क सिर्फ ५०० रुपये लिया गया, जबकि मुद्रांक शुल्क २१ करोड़ रुपये लिया जाना चाहिए था। इस मामले में मुख्यमंत्री के आदेश के बाद दो अधिकारियों को निलंबित किया गया है और तीन लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच जारी है।
________________
(Udaipur Kiran) यादव