HEADLINES

सीबीआई ने पंजाब के पूर्व डीआईजी भुल्लर के बिचौलिए को नौ दिन के रिमांड पर लिया

– डाटा रिकवर करने व चैट से मिले सबूत के आधार पर सीबीआई ने रिमांड मांगा

चंडीगढ़, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सीबीआई ने भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किए गए पंजाब के डीआईजी एचएस भुल्लर के बिचौलिए को फिर से नौ दिन के रिमांड पर ले लिया है। बुधवार की सुबह सीबीआई टीम की ओर से लगाई अर्जी पर कोर्ट में सुनवाई हुई। सरकारी वकील की रिमांड मांग का आरोपित कृष्णू शारदा के वकील ने विरोध किया।

चंडीगढ़ सीबीआई ने 16 अक्टूबर को पूर्व डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को व्यापारी से रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था। बाद में सर्च ऑपरेशन के दौरान पूर्व डीआईजी के घर से 7.5 करोड़ रुपये नगद, महंगी घड़ियां और कई लाकर मिले थे। इसके अलावा भुल्लर के पास कई बेनामी जायदाद के कागजात भी मिले हैं। उनकी देश और विदेश में कई जायदाद होने की भी बात सामने आई है।

जेल में बंद भुल्लर के बिचौलिए कृष्णू शारदा को आज चंडीगढ़ सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया, जहां पर सरकारी वकील ने कहा कि सीबीआई को जांच के दौरान डायरी और कई अहम सबूत मिले हैं। एक डाटा रिकवर करना है और उसके अलावा चैट इसमें काफी सबूत है और बिचौलिए के किस-किस से संपर्क थे तथा कई पहलुओं पर पूछताछ की जानी है। इसलिए इसका 12 दिन का डिमांड चाहिए, जिसका विरोध करते हुए आरोपित के वकील गुरबीर सिंह संधू ने कहा कि कृष्णू शारदा हॉकी का नेशनल प्लेयर है। उसका इस केस से कोई लेना-देना नहीं है, उसके पास से रिश्वत की रकम नहीं बरामद हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top