Bihar

मिथुन यादव को विधायक बनाइए, क्षेत्र का होगा विकास:मोहन यादव

मंच पर मौजूद अतिथि

भागलपुर, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिले के नाथनगर विधानसभा क्षेत्र के एनडीए समर्थित लोजपा (आर) प्रत्याशी मिथुन यादव के समर्थन में जगदीशपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार को कहा कि आप लोग एनडीए के प्रत्याशी मिथुन यादव को जिताइए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में एनडीए के सरकार को बनाइये। श्री यादव ने कहा कि बदलते दौर में जिस प्रकार से देश करवट बदल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश बदल रहा है। 2005 के बाद से नीतीश कुमार के साथ भी बिहार ने भी भी करवट बदली है। यह धरती प्राचीन काल के अंग प्रदेश का हिस्सा है,जिसकी राजधानी चंपा नगर है। इस धरती पर आप लोगों का अभिनंदन करता हूं।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चर्चा करते हुए कहां कि पीएम ने सैकड़ो वर्षों से लंबित अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कराया है। उन्होंने कई बड़े-बड़े काम किए। लेकिन सबसे बड़ा काम राम मंदिर बनाकर किया। कांग्रेस पार्टी तो हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट का बहाना बनाते रहे। अब उन लोगों ने कहना आरंभ किया है कि राम मंदिर तो बना दिया लेकिन सीता जी का क्या होगा। प्रधानमंत्री ने बिहार के सीतामढ़ी में सीता जी का भी मंदिर निर्माण का कार्य नीतीश कुमार के साथ मिलकर करना आरंभ कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने उज्जैन का चर्चा करते हुए बताया कि मैं 2022 से वहां विधायक हूं। इसके पूर्व श्रद्धालु प्रतिवर्ष 60 लाख पहुंचते थे लेकिन अब 60 करोड़ से भी अधिक श्रद्धालु पहुंचने लगे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश के सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाया है।

नाथनगर विधानसभा के चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि 1963 में यहां से चुनचुन प्रसाद यादव विधायक बने थे। उसके बाद इस बार ही मिथुन यादव को विधायक बनने का मौका मिल रहा है।‌ इसको लेकर उन्होंने जनता से अपील किया की मिथुन यादव को विधायक बनाइए और आप लोग उज्जैन आकर महाकाल का दर्शन कीजिए। वहीं शाहनवाज हुसैन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि महागठबंधन वाले जात धर्म के नाम पर वोट मांगते हैं। लेकिन नाथनगर विधानसभा के जनता धर्म के नाम पर वोट नहीं करते हैं। यहां की जनता सिद्धांत पर वोट करते हैं। जगदीशपुर की जनता से उन्होंने अपील किया कि आप अगर विकास चाहते हैं मिथुन यादव को वोट दीजिए। गठबंधन वाले तो जंगल राज के समर्थक हैं।

उन्होंने कहा कि महागठबंधन वाले ने मुस्लिम समाज को ठग लिया है। अब्दुल बारी सिद्दीकी और फातमी साहब सब रो रहे हैं क्योंकि तेजस्वी यादव ने खुद को मुख्यमंत्री घोषित कर दिया और मुकेश सहनी को उपमुख्यमंत्री घोषित कर दिया। मुस्लिम समाज के नेताओं का नाम लेने वाला भी कोई नहीं रहा। जिस प्रकार सूरज का उगना तय है, उसी प्रकार बिहार में एनडीए का सरकार बनना तय है। आप लोग दो बार भूल कर चुके हैं। पहली बार जब 2014 में मोदी जी का सरकार बना तब आप लोगों ने विपक्ष का सांसद बना दिया और 2020 में नीतीश कुमार का सरकार बना। आप लोगों ने यहां से विपक्ष का विधायक बना दिया जिसके कारण क्षेत्र में तरक्की नहीं हो पा रही है। इसीलिए अगली सरकार एनडीए की सरकार बनने जा रही है। आप लोग एनडीए के उम्मीदवार को विधायक बनाएंगे तभी यहां की तरक्की संभव है।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top