

गौ वंश का श्रृंगार कर हरा चारा, गुड़ और फलों का भोग लगाकर गौरक्षण संवर्धन का लिया गया संकल्प
अयोध्या, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । गौ रक्षण और संवर्धन करना सभी भारतीयाें का परम कर्तव्य है। राम, कृष्ण और बाबा विश्वनाथ के देश में गऊ वंश की हत्या पृथ्वी पर अस्थिरता का कारण बन सकती है । गौ की रक्षा के लिये अनेक संत धर्माचार्यों और महापुरुषों ने अपने को बलिदान कर दिया।
यह विचार मणिराम जी छावनी की गौशाला में आज गोपाष्टमी के अवसर पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र तथा श्रीकृष्ण जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष मणिराम दास छावनी के महंत नृत्य गोपाल दास महाराज ने व्यक्त किए। श्री दास ने कहा गौ सदैव से ही हिन्दू समाज के लिए धार्मिक एवं सांस्कृतिक मानविन्दु के रूप में प्रतिष्ठित है । यही नहीं यह आर्थिक प्रगति का जहाँ केन्द्र है वहीं भारतीय कृषि व्यवस्था की मेरूदंड भी है और यह भारत जैसे देश के लिए ईश्वरीय वरदान है ।
उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास ने कहा यह दुर्भाग्य है कि आज हिन्दुओं की सर्वमान्य पूज्य गौ माता का रक्त कुछ लोगों द्वारा अपने निजी स्वार्थ की पूर्ति के लिये इस धरा पर गिराकर अपमानित किया जा रहा है। उन्होंने योगी सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि वर्तमान राज्य सरकार गौ संरक्षण के प्रति जागरूक है। उन्होंने स्मरण कराते हुए कहा सन 1857 की क्रांति के मूल में भी गौ हत्या का विरोध था जिसके विरूद्घ गोभक्त मंगल पांडे ने बिगुल फूंककर सम्पूर्ण राष्ट्र को एकसूत्र में बांध दिया था। हिन्दू समाज ही नहीं अपितु सभी धर्मों को गोवंश के प्रति निष्ठावान होना चाहिए, क्योंकि यह सभी के लिये सदुपयोगी है ।
मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने राज्य सरकार द्वारा गौ संवर्धन हेतु उठाये गये कदमों की प्रशंसा करते हुए कहा धर्म संस्कृति और जन कल्याण के लिए समर्पित सरकार ने अवैध बूचड़खानों को बंद कराकर समाज हित का काम किया है। इस अवसर पर गऊवंश का वैदिक मंत्रों से उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास शास्त्री ने पूजन किया। इस पूजन में मणिराम दास छावनी ट्रस्ट के सचिव कृपालु राम दास पंजाबी बाबा संत जानकी दास, नेता विनोद जायसवाल, दीपक शास्त्री, विनय शास्त्री, संत दयाराम दास आदि उपस्थित रहे।
कारसेवक पुरम में भी हुआ गौवंश का पूजन
कारसेवक पुरम में विहिप द्वारा संंचालित श्रीराम गौशाला में भी गौवंशों का वैदिक रीति से पूजन आचार्य इंद्रदेव मिश्र के मार्गदर्शन में तथा पंडित पुष्पदीप के संयोजन में गोपाल, शिवम ,त्रिपुरारी ने विहिप संंरक्षक दिनेश चंद्र केंद्रीय मंत्री राजेन्द्र सिंह, उमेशचंद्र, बंटी सिंह द्वारा सम्पन्न किया।
इस अवसर विहिप संरक्षक दिनेशचंद ने कहा गौवंशों को सुरक्षित रखने के लिये सरकारों को उत्तर प्रदेश सरकार की भांति दृढ़तापूर्वक शक्ति दिखानी होगी। उन्होंने कहा गंवो विश्वस्त मातरः अर्थात गाय ही विश्व की माता है और भारत की तो यह आत्मा ही है ।
श्रीराम गौशाला समिति के उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने कहा गौ संरक्षण और संवर्धन प्रत्येक राष्ट्रभक्त का कर्तव्य हाेना चाहिए । कार्यक्रम में अयोध्या कमिश्नर राजेश जी, वाबन मंदिर महंत वैदेही वल्लभ शरण महाराज, विहिप के संयुक्त महासचिव कोटेश्वर राव, क्षेत्रीय संगठन मंत्री गजेंद्र सिंह, कारसेवकपुरम् प्रभारी शिवदास सिंह सलिहंत सिंह , धन्नजय पाठक, सुरेंद्र सिंह, अभिषेक, सुबोध मिश्र, रास बिहारी रजनीश शर्मा, वीरेंद्र वर्मा, गुलशन वर्मा , राजेन्द्र वर्मा, अमित तिवारी, सुभाष पांडेय, राजा वर्मा, अनिल पांडेय , कमला देवी आदि ने गौ वंश का श्रृंगार करके हरा चारा, गुड़ और फलों का भोग लगाकर गौरक्षण संवर्धन का संकल्प लिया।
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय