Madhya Pradesh

अनूपपुर: पुराने विवाद में दो पक्षों ने एक दूसरे को किया लहूलुहान, मामला दर्ज

मारपीट में लहूलुहान

अनूपपुर, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के भालूमाड़ा थाना क्षेत्र की 3 नंबर दफाई में मंगलवार रात दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दोनों ओर से लाठी, डंडे और रॉड चले, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बुधवार को पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

जानकारी के अनुसार विवाद अभिषेक रैदास और उसके पड़ोसी राहुल केवट परिवार के बीच चल रहे पुराने झगड़े का परिणाम है। बताया जाता है कि बीते दिनों भी दोनों पक्षों में कहासुनी हुई थी, जिसकी शिकायतें भालूमाड़ा थाने में दर्ज कराई गई थीं, लेकिन पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया था। पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने के कारण यह विवाद मंगलवार रात फिर भड़क उठा। मारपीट में सोमनाथ रैदास के सिर पर लाठी और रॉड लगने से गंभीर चोट आई, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़े।

भालूमाड़ा के प्रभारी थाना प्रभारी डीएस बागरी ने बताया कि अभिषेक रैदास और राहुल केवट के परिवारों के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर अक्सर विवाद होता था। नवरात्रि के दौरान भी उनके बीच झगड़ा हुआ था। उन्होंने पुष्टि की कि देर रात हुई मारपीट के बाद दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। विवाद का मुख्य कारण पड़ोसी होने के नाते झाड़ू लगाने से उड़ने वाली धूल जैसी छोटी-मोटी बातें थीं।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top