Madhya Pradesh

मप्रः जिला पंचायत में आज राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम का गायन कार्यक्रम

राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण  (प्रतीकात्मक तस्वीर)

इंदौर, 08 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में राज्य शासन के निर्देशानुसार प्रदेश की सभी जिला पंचायत कार्यालयों में आज शनिवार को प्रातः 9:30 बजे से राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम का गायन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही यह कार्यक्रम जनपद एवं ग्राम पंचायतों में आयोजित होगा।

जनसम्पर्क अधिकारी महिपाल अजय ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशानुसार आज प्रातः 10 बजे पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जिला पंचायत, जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायतों में वंदे मातरम् गीत का गायन जनसहभागिता से पंचायत प्रतिनिधियों सहित कराया जाएगा। इसके बाद 10 नवम्बर को प्रातः 10 बजे नगरीय विकास एवं आवास विभाग के द्वारा सभी नगरीय निकायों में वंदे मातरम् गीत का गायन कराया जाएगा। इन आयोजनों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भाग लेने के लिए आवश्यक रूप से आमंत्रित किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) तोमर