
रीवा, 08 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के तत्वाधान में आज शनिवार को दोपहर 12 बजे से इको पार्क रीवा में एक जिला एक उत्पाद एवं निर्यात प्रोत्साहन कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यशाला में उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर बांस आधारित उद्यमिता को पहचान दिलाने वाली असम की प्रसिद्ध बांस लेडी नीरमोनी शर्मा भी उपस्थित रहेंगी।
एमपीआईडीसी के कार्यकारी संचालक यूके तिवारी ने बताया कि कार्यशाला में लोकल से ग्लोवल की दिशा में कला, कृषि, प्राकृति और परंपरा को वैश्विक व्यापार की गति से जोड़े जाने के उद्देश्य से आत्मनिर्भरता, उद्यमिता और ग्रामीण अर्थ व्यवस्था को नई दिशा मिलेगी। इच्छुक प्रतिभागी कार्यशाला में भाग ले सकते हैं।
(Udaipur Kiran) तोमर