CRIME

संभल में फिल्म प्रोड्यूसर अमित जानी को बम से उड़ाने की धमकी,केस दर्ज

फोटो

संभल, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उदयपुर फाइल्स जैसी फिल्म बनाने वाले और संभल फाइल्स फिल्म बनाने की घोषणा करने वाले फिल्म प्रोड्यूसर अमित जानी को संभल पर फिल्म बनाने पर बम से उड़ाने की धमकी मिली है।

जानकारी के अनुसार, अमित जानी जब मुरादाबाद से संभल आ रहे थे तभी उन्हें अज्ञात नंबर से फोन आया । कॉल करने वाले ने खुद को कश्मीर निवासी शब्बीर बताया और कहा कि अगर उन्होंने संभल की सच्चाई पर फिल्म बनाने की कोशिश की तो उन्हें बम से उड़ा दिया जाएगा। अमित जानी ने तुरंत इस घटना की सूचना पुलिस को दी और आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की।

, पुलिस अधीक्षक संभल कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि कार्यालय में उपस्थित होकर अमित जानी जो उदयपुर फाइल्स के प्रोड्यूसर भी हैं काे भ्रमण के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल पर कॉल किया गया और उनको बम से उड़ाने की धमकी दी गई। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना हजरतनगर गढ़ी में अभियोग पंजीकृत किया गया है और अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / Nitin Sagar

Most Popular

To Top