Uttar Pradesh

सीएमएस लखनऊ आयाेजित कर रहा एड लीडरशिप इंटरनेशनल राउंडटेबल

देश के  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ अल्फा पाथ आंदोलन की संस्थापक डॉ. सुनीता गांधी

लखनऊ , 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सिटी मॉंटेसरी स्कूल, लखनऊ एड लीडरशिप इंटरनेशनल राउंडटेबल की मेज़बानी कर रहा है। यह 16वाँ संस्करण शिक्षा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक बदलाव लाने वाला हाेगा। इस चार दिवसीय सम्मेलन में देशभर के स्कूल प्रिंसिपलों, शिक्षकों, नीति-निर्माताओं और शिक्षा विशेषज्ञों को एक साथ लाया जाएगा ताकि वे मिलकर बच्चाें के सीखने की दिशा में सार्थक बदलाव ला सकें।

अगले माह 26 नवंबर से हाेने वाले चार दिवसीय आयाेजन के संबंध में देश के रक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस आयाेजन काे सार्थक बताते हुए एक प्रेरणादायक वीडियो संदेश दिया है। उन्होंने शिक्षा में मूलभूत बदलाव की आवश्यकता पर बल दिया, जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 की भावना के अनुरूप है। उन्होंने कहा 21 वीं सदी की शिक्षा को4C स्किल्स सीखने, समस्या-समाधान और विचारों के विकास में मदद करते हैं और छात्रों को 21वीं सदी के लिए तैयार करने वाले महत्वपूर्ण कौशल हैं।

एड लीडरशिप और अल्फा पाथ आंदोलन की संस्थापक डॉ. सुनीता गांधी एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षाविद् हैं, जिन्होंने 50 से अधिक देशों में शिक्षा प्रणालियों का अध्ययन किया है। उनका मानना है, हर बच्चा सीख सकता है लेकिन अगर हम सिखाने का तरीका बदलें। उन्हाेंने बताया कि इस वर्ष एड लीडरशिप इंटरनेशनल राउंडटेबल का मुख्य विषय है अल्फा पाथ मॉडल, जो बच्चों के सीखने की गति और गुणवत्ता को अभूतपूर्व रूप से बढ़ा रहा है। ये एक अभिनव शिक्षण पद्धति है, जो दाे दशक के शोध पर आधारित है।

(Udaipur Kiran) / शिव सिंह

Most Popular

To Top