पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी
बिजनौर, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) | नेशनल हाईवे काशीपुर हरिद्वार मार्ग पर बुधवार काे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया है। ग्राम मुबारकपुर कुंडा के पास तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार सुरेश 50 वर्ष निवासी ग्राम हाफिजाबाद की मृत्यु हो गई जबकि साथ में बैठा सुभाष 38 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया | मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण करते हुए शव को अपने कब्जे में लिया तथा घायल को चिकित्सा के लिए भिजवाया। पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है | थाना प्रभारी ने बताया कि बाइक को टक्कर मारने वाला ट्रक चालक फरार हो गया है पुलिस तलाश में जुटी है |
(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र