Uttar Pradesh

मवेशी से टकराई बाइक, छात्र की मौत

File photo

बांदा, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा के तिंदवारी थाना क्षेत्र के बुधवार काे एक छात्र की बाइक मवेशी से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर गिर पड़ी। इस हादसे में छात्र की माैत हाे गई।

क्षेत्राधिकारी सौरभ सिंह ने बताया कि तिंदवारी थाना क्षेत्र के महुई गांव में रहने वाले जगत नारायण वर्मा का बेटा श्रवण कुमार (19) पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय में बीए द्वितीय वर्ष का छात्र था। आज सुबह अपनी वह मोटरसाइकिल से जा रहा था। जैसे ही वह कुरसेजा और महुई गांव के बीच पहुंचा तभी उसकी मोटरसाइकिल अचानक सड़क पर आए मवेशी से टकरा गई। हादसे के बाद माेटर साइकिल अनियंत्रित होकर घिसटते हुए चली गई और छात्र श्रवण गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बेटे की माैत की जानकारी पर मां प्रेमा देवी बेसुध हाे गई, जिन्हें परिजनाें से संभाला।

थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

————-

(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह

Most Popular

To Top