Uttar Pradesh

उन्नाव की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में ‘120 बहादुर’ फिल्म के गाने लॉन्च

गाना लांच के दौरान  चीयर करते अभिनेता फरहान खान और गायक सुखविंदर सिंह

उन्नाव, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के उन्नाव में स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने बॉलीवुड फिल्म ‘120 बहादुर, हम पीछे नहीं हटेंगे’ के गानों काे लॉन्च किया। यह फिल्म रेज़ांग ला की ऐतिहासिक लड़ाई पर आधारित है, जो भारतीय सेना की बहादुरी का प्रतीक रही है। कार्यक्रम में प्रसिद्ध अभिनेता और गायक फरहान अख्तर और सुप्रसिद्ध प्लेबैक सिंगर सुखविंदर सिंह विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। दोनों कलाकारों ने फिल्म के गानों काे लॉन्च किया।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा लोकप्रिय पॉप-रॉक बैंड फ़रीदकोट का लाइव परफॉर्मेंस, जिसने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी यूपी के प्रो. वाइस चंसलर डॉ टीपी सिंह ने बुधवार काे बताया कि बीती रात मंगलवार काे यह आयोजन किया गया। यह चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश की शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ-साथ सांस्कृतिक और रचनात्मक अभिव्यक्ति को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।————

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top