Uttrakhand

निशुल्क कोचिंग सेंटर के संचालन को लेकर हुई चर्चा

पौड़ी गढ़वाल, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।

बीजीआर परिसर के रसायन विज्ञान विभाग और भूतत्व खनिकर्म विभाग सहयोग से गणित हॉल, पौड़ी परिसर में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निशुल्क कोचिंग कक्षाओं पर एक दिवसीय कार्यशाला होगी।

मुख्य वक्ता एसडीएम दीक्षिता जोशी ने प्रेरणा निशुल्क कोचिंग सेंटर की संरचना, भूमिका और कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने प्रतिभागियों को सिविल सेवा परीक्षा के बारे में प्रेरित और मार्गदर्शन भी किया। विशिष्ट अतिथि खान अधिकारी राहुल नेगी, एसएस चौहान ने भी इस कोचिंग सेंटर के महत्व को समझाया और प्रतिभागियों को अधिकतम लाभ के लिए कोचिंग सेंटर में पंजीकरण के लिए प्रेरित किया।

इस मौके पर परिसर निदेशक प्रो.यूसी गैरोला, प्रो. एमसी पुरोहित, पूर्व परिसर निदेशक प्रोफेसर प्रभाकर बडोनी, डॉ. गौतम कुमार, डॉ. सी.बी. कोटनाला, डॉ. सरिता गौंड आदि शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top