Uttar Pradesh

सरदार पटेल जयंती पर रन फॉर यूनिटी 31 अक्टूबर को, भाजपा करेंगे पैदल मार्च

बैठक करते भाजपाई

फर्रुखाबाद, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिलाध्यक्ष फतेहचंद वर्मा की अध्यक्षता में आवास विकास कॉलोनी स्थित कार्यालय में बुधवार काे सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित होने वाली रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम काे लेकर पदाधिकारियों की बैठक हुई। इसमें पदाधिकारियों को कार्यक्रम से जुड़ी जिम्मेदारियां दी गईं।

जिलाध्यक्ष फतेहचंद वर्मा के अनुसार 31 अक्टूबर काे सरदार पटेल की जयंती पर सभी मंडलों एवं विधानसभा स्तर पर यात्राएं आयोजित होगी। जिला स्तर पर फर्रुखाबाद पटेल पार्क से रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के माध्यम से हाेने वाले पैदल मार्च को पूर्व मंत्री अर्चना पांडे झंडी दिखाकर रवाना करेंगी। इसका समापन चौक पर होगा। इस कार्यक्रम के संयोजक विमल कटियार ने बताया रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक संगठन को सम्मिलित करने का निर्णय लिया गया है।

इस बैठक में जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष ममता सक्सेना, जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र कठेरिया, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष श्वेता दुबे, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला महामंत्री कृष्ण मुरारी राजपूत सहित प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे।

———-

(Udaipur Kiran) / Chandrapal Singh Sengar

Most Popular

To Top