Uttar Pradesh

देश की आर्थिक, राजनीतिक तथा सामाजिक प्रगति में भ्रष्टाचार एक बड़ी बाधा:आशीष जैन

’सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2025’ में मंडल रेल प्रबंधक

’सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2025’ में मंडल रेल प्रबंधक ने कर्मचारियों और अफसरों को सत्यनिष्ठा की दिलाई शपथ

वाराणसी, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पूर्वोत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन ने बुधवार को कहा कि मेरा विश्वास है कि देश की आर्थिक, राजनीतिक तथा सामाजिक प्रगति में भ्रष्टाचार एक बड़ी बाधा है। भ्रष्टाचार उन्मूलन करने के लिये सभी संबंधित पक्षों जैसे सरकार, नागरिकों तथा निजी क्षेत्र को एक साथ मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को सर्तक होना चाहिये तथा उसे सदैव ईमानदारी एवं सत्यनिष्ठा के उच्चतम मानकों के प्रति वचनबद्ध होकर भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष में साथ देना चाहिये। मंडल रेल प्रबंधक अपने लहरतारा स्थित कार्यालय परिसर के सभागार में ‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह ‘ में रेल अफसरों और कर्मचारियों को उनके कार्यक्षेत्र के प्रत्येक क्षेत्र में ईमानदारी और पारदर्शिता बनाये रखने के लिए सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाने के बाद उन्हें संबोधित कर रहे थे।

मंडल रेल प्रबंधक ने रेल कर्मियों को जीवन के सभी क्षेत्रों में ईमानदारी तथा कानून के नियमों का पालन करने, न तो रिश्वत लेने और न ही रिश्वत देने, सभी कार्य ईमानदारी तथा पारदर्शी रीति से करने, जनहित में कार्य करने, अपने निजी आचरण में ईमानदारी दिखाकर उदाहरण प्रस्तुत करने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने भ्रष्टाचार की किसी भी घटना की रिपोर्ट उचित एजेन्सी को देने की शपथ भी दिलाई। वाराणसी मंडल में 27 अक्टूबर से 2 नवम्बर के बीच सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) अजय सिंह, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) अशोक कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक आदि अफसर भी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top