HimachalPradesh

पांवटा साहिब में गुरु नानक देव का 556वां प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाने की तैयारियां जोरों पर

नाहन, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकटोत्सव के उपलक्ष्य में पांवटा साहिब नगरी श्रद्धा और भक्ति के रंग में रंगने लगी है। पूरा नगर इस पावन अवसर पर दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है, जबकि गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब और आसपास का क्षेत्र रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा उठा है। यह तीन दिवसीय प्रकाश उत्सव 3 नवंबर से 5 नवंबर तक बड़े हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा।

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के उपप्रधान जत्थेदार जोगा सिंह और प्रबंधक सरदार जागीर सिंह ने बताया कि इस अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी संख्या में आगमन की संभावना है। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तीन अखंड पाठों का शुभारंभ किया गया है।

कमेटी इंचार्ज गुरमेल सिंह ने बताया कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पांवटा साहिब पहुंचेंगे। उनके ठहरने, भोजन और सुरक्षा की विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं। एनआरआई बिल्डिंग को विशेष रूप से सजाया जा रहा है, वहीं गुरुद्वारा परिसर में लाइटिंग, सफाई और अन्य प्रबंधों का कार्य युद्धस्तर पर जारी है।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष का प्रकाश पर्व पहले से अधिक भव्यता और श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी इंतज़ाम पुख्ता किए जा रहे हैं।

कार्यक्रम के तहत 4 नवंबर को भव्य नगर कीर्तन निकाला जाएगा, जबकि 5 नवंबर को समापन समारोह के साथ यह तीन दिवसीय धार्मिक पर्व संपन्न होगा। पूरा क्षेत्र इन पवित्र आयोजनों के चलते भक्ति, प्रकाश और उत्साह के माहौल में सराबोर हो गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top