
-गुरुग्राम में युवा कांग्रेस ने चलाया वोट चोरी हस्ताक्षर अभियान
गुरुग्राम, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा युवा कांग्रेस की ओर से बुधवार को गुरुग्राम बस स्टैंड पर कथित वोट चोरी हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। अभियान में बड़ी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लेकर मतदाता सूची में हो रही कथित धांधली, नाम काटने और गलत तरीके से नाम जोडऩे जैसे मामलों की जांच की मांग की।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निशित कटारिया ने कहा कि पिछले 11 साल में बीजेपी सरकार ने गुरुकमल जैसा आलीशान दफ्तर तो खड़ा कर दिया, लेकिन गुरुग्राम के बस स्टैंड का बदहाली सुधारने की फुर्सत नहीं मिली। उन्होंने आरोप लगाया कि मतदाता सूची में लगातार गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही हैं। कहीं हजारों लोगों के नाम लिस्ट से गायब हैं, तो कहीं ऐसे लोगों के नाम जुड़ गए, जो यहां रहते ही नहीं। यह लोकतंत्र के साथ छेड़छाड़ है और इसकी जांच होनी चाहिए। पूर्व मंत्री सुखबीर कटारिया ने कहा कि भाजपा सरकार विकास का दावा करती है, लेकिन गुरुग्राम की जमीनी सच्चाई कुछ और है। भाजपा सरकार को जनता की मूल सुविधाओं से ज्यादा दिखावे वाली राजनीति की चिंता है। वोट किसी पार्टी की जागीर नहीं, हर नागरिक का अधिकार है, और हम इसे लूटने नहीं देंगे। सह प्रभारी प्रियंका चंदेलिया ने कहा कि प्रशासन और सरकार की लापरवाही वोटर लिस्ट पर विश्वास कम कर रही है। आज का युवा जागरूक है और लोकतंत्र पर किसी भी हमले को बर्दाश्त नहीं करेगा। जिलाध्यक्ष अभिषेक यादव ने कहा कि यह अभियान सिर्फ हस्ताक्षर जुटाने का कार्यक्रम नहीं, बल्कि जनता की आवाज प्रशासन तक पहुंचाने का आंदोलन है। अगर वोटर लिस्ट में मृतक या बाहरी लोगों के नाम हैं, तो यह असली मतदाताओं के अधिकारों का हनन है।
युवा कांग्रेस पदाधिकारियों ने बताया कि आने वाले दिनों में यह अभियान गुरुग्राम के अन्य इलाकों और कॉलेजों में भी चलाया जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़ा जा सके और वोटर लिस्ट की पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके। इस मौके पर युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मोहित तंवर, विधानसभा अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह, गौतम यादव, जागृति भारद्वाज, प्रदीप कटारिया, जयवीर गौड़, महमूद, संदीप कटारिया, सूबेदार कृष्ण, विक्रम कटारिया, कृष्ण साहू, परमजीत कादियान, बिल्लू नंबरदार, विक्रम, नवीन, प्रवीण, संजय ड्राल, सन्नी सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran)
