Haryana

हिसार : सीएम फ्लाइंग टीम ने की उकलाना में खाद विक्रेता की दुकान पर छापेमारी

जांच करते सीएम फ्लाइंग टीम।

हिसार, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री उड़न दस्ता (सीएम फ्लाइंग) टीम ने उकलाना

की नई अनाज मंडी स्थित एक खाद विक्रेता की दुकान पर छापा मारा। जांच के दौरान टीम को

रिकॉर्ड और भौतिक स्टॉक में अंतर सहित कई अनियमितताएं मिली। टीम ने मौके पर ही कृषि

विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में विस्तृत जांच की और अब संबंधित दुकानदार को कारण

बताओ नोटिस जारी किया जाएगा।

छापे का नेतृत्व सीएम फ्लाइंग हिसार रेंज इंचार्ज सुनैना ने किया। उनके साथ

कृषि विकास अधिकारी डॉ. सचिन अहलावत, एएसआई सुरेंद्र मौजूद रहे। सीएम फ्लाइंग इंचार्ज

सुनैना ने बुधवार काे बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि उकलाना की नई अनाज मंडी में स्थित खाद

विक्रेता अभिषेक द्वारा खाद वितरण में गड़बड़ियां की जा रही हैं। सूचना

के आधार पर जब टीम ने दुकान पर रेड की तो कई गंभीर खामियां सामने आईं।

जांच में पाया गया कि दुकान के रिकॉर्ड में डीएपी खाद के 13 बैग दर्ज थे, लेकिन

मौके पर केवल 11 बैग ही मिले। इसके अलावा यूरिया खाद का गोदाम उस स्थान पर बनाया गया

था जिसका लाइसेंस में कोई उल्लेख नहीं था। दुकानदार 500 बैग डीएपी खाद खरीदने के ऑथोरिटी लेटर का भी सबूत पेश नहीं कर सका। टीम ने यह भी पाया कि दुकान पर खाद के दामों व स्टॉक

का डिस्प्ले बोर्ड नहीं लगाया गया था और डीएपी खाद के बैग अलग-अलग स्थानों पर अव्यवस्थित

रूप से रखे गए थे। यह भी जांच का विषय है कि इतने अधिक बैग एक ही व्यक्ति के नाम पर कैसे दर्ज हुए। उन्होंने

कहा कि प्राथमिक जांच में कई गड़बड़ियां उजागर हुई हैं, जिन पर कृषि विभाग की ओर से

कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। इसके बाद नियमानुसार अगली कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top