HimachalPradesh

आत्म-जागरूकता से ही संभव है प्रभावी आपदा प्रबंधन : विनय कुमार

जागरूकता मार्च को हरी झंडी दिखाते हुए एडीसी कांगड़ा।

धर्मशाला, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कांगड़ा द्वारा बुधवार को समर्थ-2025 कार्यक्रम के तहत आपदा जागरूकता मार्च का आयोजन किया गया। इस मार्च को अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार ने उपायुक्त कार्यालय धर्मशाला से फ्लैग ऑफ किया। यह मार्च उपायुक्त कार्यालय से प्रारंभ होकर पुलिस ग्राउंड धर्मशाला में संपन्न हुआ।

अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपदा प्रबंधन का सबसे पहला कदम आत्म-जागरूकता है। जब हम स्वयं सजग और तैयार रहेंगे तभी समाज को भी जागरूक बना पाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने आस-पास की गतिविधियों पर ध्यान देना चाहिए और जहां भी जोखिम की संभावना हो, वहां सुधार के लिए प्रेरित करना चाहिए। यही जागरूकता भविष्य में संभावित आपदाओं के प्रभाव को कम करने में सहायक सिद्ध होती है।

उन्होंने कहा कि हम आपदाओं को पूरी तरह रोक नहीं सकते, लेकिन उनसे होने वाली क्षति को अवश्य कम कर सकते हैं। भवन और संपत्ति दोबारा बनाई जा सकती है, परंतु जान-माल की हानि की भरपाई असंभव होती है।

इस अवसर पर आपदा मित्र, एनएसएस व एनसीसी कैडेट्स, एसडीआरएफ दल, होमगार्ड बैंड, भारत स्काउट्स एंड गाइड्स, राजकीय कन्या वरिष्ठ पाठशाला धर्मशाला तथा राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के विद्यार्थी भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top