
नाहन, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन की काला अम्ब सड़क की दयनीय स्थिति को लेकर भाजपा ने प्रदर्शन किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल की अगुवाई में सैकड़ों कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने शहर में मार्च निकाला और प्रदेश सरकार तथा स्थानीय विधायक के खिलाफ नारेबाजी की।
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार सड़कों के रखरखाव को लेकर पूरी तरह विफल रही है। उन्होंने मांग की कि सड़क सुधार कार्यों को तत्काल प्राथमिकता दी जाए और स्थानीय जनता की परेशानियों को गंभीरता से सुना जाए।
मीडिया से बातचीत में डॉ. बिंदल ने कहा कि बीते एक वर्ष में प्रदेश विशेषकर सिरमौर जिला की सड़कें खस्ता हाल हो चुकी हैं। सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं और कई जगहों पर गड्ढों को मिट्टी से भरकर काम चलाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिला की कोई भी सड़क फिलहाल ठीक स्थिति में नहीं है।
डॉ. बिंदल ने चेतावनी दी कि यदि 15 दिनों के भीतर सड़क की स्थिति में सुधार नहीं किया गया, तो भाजपा उग्र आंदोलन करने को मजबूर होगी। उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा और क्षेत्र के विकास के लिए बेहतर सड़कें अत्यंत आवश्यक हैं, लेकिन सरकार इस दिशा में पूरी तरह लापरवाह बनी हुई है।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
