Uttrakhand

नगर निगम बोर्ड की बैठक में विकास के कई प्रस्ताव पारित

बैठक के दौरान

हरिद्वार, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । रुड़की नगर निगम बोर्ड की दूसरी बैठक में विकास कार्यों पर चर्चा हुई। बैठक मे समितियों के गठन की मांग पर आधारितमेयर ने सहमति जताते हुए 15 नवम्बर तक गठन करने का आश्वासन दिया। हल्की नोक झोक के बीच हुई बैठक में सभी विकास के प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हुए। मेयर अनीता अग्रवाल पार्षदों के साथ सामंजस्य बिठाने में सफल साबित हुई।

रुड़की नगर निगम सभागार में आयोजित बैठक में कलियर विधायक फुरकान अहमद ने कहा कि रामपुर चुंगी पर बनी पुलिया को ठीक किया जाए, ताकि वहां जलभराव की समस्या से निदान मिल सके। पार्षद राकेश गर्ग ने निगम की भूमि को पुलिस, किसी संस्था या अन्य विभाग को दिए जाने का विरोध किया। उन्होंने कहा कि सभी विभाग और संस्थाएं सक्षम हैं कि वह अपनी भूमि खरीद सकें, इसलिए निगम की भूमियों को देना भविष्य के लिए गलत होगा। उन्होंने भूमि आवंटन पर 32 पार्षदों के हस्ताक्षर के साथ विरोध किया। दिल्ली रोड पर नगर निगम की सीमा पर गेट का निर्माण राजा विजय सिंह के नाम पर रखे जाने का प्रस्ताव पार्षद कुलवीर चौधरी ने रखा।

नगर आयुक्त राकेश तिवारी ने बताया कि नगर की तीन प्रवेश सीमाओं पर गेट बनाने का प्रस्ताव पहली ही बोर्ड बैठक में पास हो चुका है नाम रखे जाने का विचार बोर्ड में सहमति के बाद किया जाएगा।

रिशु वर्मा ने कहा कि जब प्रस्ताव बोर्ड बैठक में पास हो जाते हैं, उसके वावजूद भी पार्षदों को उनके लिए चक्कर क्यों काटने पड़ते हैं उन्होंने निगम की कार्यशैली पर सवाल उठाए।

पार्षद यूजूर प्रजापति, प्रतिनिधि संजय प्रजापति और पार्षद पंकज सतीजा ने कचहरी के बाहर निगम की जमीन को पार्किंग के व्यवसायिक इस्तेमाल पर सवाल उठाए और उस पर लगाम कसने की मांग की। पार्षद सचिन कश्यप ने आदर्शनगर मुख्य मार्ग पर खड़ी बसों और ट्रकों के स्वामियों को नोटिस जारी करने की मांग की। पार्षद संजीव राय ने वेडिंग जॉन बनाए जाने की मांग की।इसके साथ ही पार्षदों ने कूड़ा गाडि़यों की बदहाली,सफाई व्यवस्था,नाले सड़क के निर्माण आदि पर सवाल उठाए।

बैठक में नगर आयुक्त राकेश तिवारी, सहायक नगर आयुक्त अमरजीत कौर, नगर स्वास्थ्य अधिकारी विक्रांत सिरोही, पार्षद ताहिर अहमद, प्रतिभा पाल, आकाश जैन, बबीता, नितिन त्यागी, कुलदीप तोमर, सीमा सैनी, प्रीति शर्मा, धीरज पाल, चारु चंद, नीतू शर्मा, बीरा देवी, अंकित चौधरी, सचिन चौधरी, सतबीर सिंह, देवकी जोशी, पूनम देवी, मनोज कुमार, शिवम अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top