मुंबई,29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । देश के प्रथम गृह मंत्री और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर पूरे देश में ‘एकता दौड़ – एकता दौड़’ अभियान के तहत ठाणे में 31अक्टूबर को यह आयोजन किया जा रहा है। ठाणे बीजेपी ने आज बताया कि यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘एक भारत, अखंड भारत’ की अवधारणा को सुदृढ़ करने के लिए आयोजित किया जा रहा है।
ठाणे शहर में 31 अक्टूबर 2025 को सुबह 7 बजे एक भव्य ‘एकता दौड़’ (एकता दौड़) का आयोजन किया गया है।यह दौड़ ठाणे शहर में महारानी अहिल्यादेवी होल्कर स्मारक से शुरू होकर मसुंदा झील के दूसरी ओर स्थित छत्रपति शिवाजी स्मारक पर समाप्त होगी।यह दौड़ छत्रपति शिवाजी स्मारक के पास संपन्न होगी।
ठाणे के स्कूल, कॉलेज, एन.सी.सी., एन.एस.एस., विभिन्न युवा संगठन और स्थानीय संस्थाएँ इस कार्यक्रम में भाग लेंगी।1000 से अधिक युवक-युवतियों, शिक्षकों और नागरिकों के उत्साहपूर्वक भाग लेने की उम्मीद है।दौड़ के बाद, सभी प्रतिभागियों द्वारा ‘राष्ट्रीय एकता शपथ’ ली जाएगी।
इस अवसर पर, ठाणे शहर के लोक सेवक विधायक संजयजी केलकर और कोंकण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधायक निरंजन डावखरे भी उपस्थित रहेंगे और दौड़ का उद्घाटन करेंगे। मुंबई संभाग संपर्क प्रमुख एवं महाराष्ट्र राज्य क्रीड़ा एवं शारीरिक शिक्षा शिक्षक महासंघ, ठाणे के जिला अध्यक्ष एवं महारानी अहिल्यादेवी होल्कर समाज प्रबोधन मंच के कोंकण संभाग सचिव प्रमोद वाघमोड़े द्वारा ठाणे के सभी नागरिकों, विद्यार्थियों, शिक्षकों, सामाजिक संगठनों, युवा समूहों और स्वयंसेवी संगठनों से 31अक्टूबर सुबह 7बजे ठाणे के महारानी अहिल्या देवी होल्कर स्मारक से मासूंदा तालाब परिसर तक हो रही इस ‘एकता दौड़’ में बड़ी संख्या में भाग लेने की अपील की गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा
