फर्रुखाबाद, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । थाना कम्पिल क्षेत्र में रुदायन के पास बुधवार को स्कूली बस ने बाइक में टक्कर मार दी। बाइक पर बैठी बालिका की मौके पर मौत हो गई। घटना का शिकार हुई बालिका पड़ोसी जिला एटा की रहने वाली थी।
घटना क्रम के अनुसार पड़ोसी जिला एटा के गांव भैंस राना रामपुर थाना अलीगंज के रहने वाले रीतेश अपनी बाइक से रिया (13) पुत्री छोटेलाल को लेकर अपने घर जा रहा था। रुदायन के पास तेज रफ्तार से जा रही स्कूली बस ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बालिका सड़क पर जा गिरी और वह बस की चपेट में आ गई। जिससे रिया की मौके पर मौत होगई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कूली बस को हिरासत में ले लिया है।
(Udaipur Kiran) /chandrapal singh sengar
—————
(Udaipur Kiran) / Chandrapal Singh Sengar