
सिरसा, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सिरसा के पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने बुधवार को मेडिकल स्टोर संचालकों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि सिरसा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में मेडिकल स्टोर संचालक भी कंधे से कंधा मिला कर पूर्ण सहयोग कर नशा मुक्त समाज बनाने में अहम भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि सिरसा पुलिस ने अब नशीली प्रतिबंधित दवाइयां बेचने वालों पर शिकंजा कस दिया है। उन्होंने कहा कि नशा एक सामाजिक समस्या है, इसलिए समाज के सभी लोग मिलकर इस समस्या का स्थाई हल करेंगे।
एसपी ने किसी भी सूरत में दवाइयों का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए तथा कोई भी मेडिकल स्टोर संचालक प्रतिबंधित नशीली दवाई न बेचें। डॉक्टरों की अधिकृत पर्ची के बिना दवाइयां किसी व्यक्ति को दवाई न दें। साथ ही एसपी ने कहा कि अभिवावक अपने बच्चों की दैनिक गतिविधियों पर नजर रखें तथा उन्हें नशे से दूर रहकर शिक्षा तथा खेलकूद में आगे बढने के लिए प्रेरित करें।
उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा युवाओं को नशे से दूर रखने तथा शिक्षा व खेलों के प्रति जागरुकर करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है, इसलिए मेडिकल संचालक भी इस अभियान का हिस्सा बन कर,युवाओं का जीवन बचाने में सहयोग करें। पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा नशा तस्करों पर पूरी तरह शिकंजा कसा जा रहा है,अगर किसी कारण वंश कोई युवा नशे की दल-दल में फस गया है तो उसका इलाज करवाकर उसे फिर से समाज की मुख्यधारा में लाना ही हमारी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि अगर हम समाज के सभी लोग मिलकर चलेंगे तो नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में पूर्ण रुप से कामयाब होंगे। उन्होने ने कहा कि नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के काफी सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त वीरेंद्र सहरावत ने भी मेडिकल स्टोर संचालकों से कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है और इस बुराई को जड़ मूल से समाप्त करने के लिए हम सभी को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त समाज बनाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी, तभी हम नशा मुक्त समाज की कल्पना कर सकते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
