
जगदलपुर, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान मोंथा और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते हाे रही बारिश से रेल यातायात को प्रभावित किया है। बारिश के कारण केके रेल लाइन पर चिमड़ीपल्ली और बोर्रागुहालू स्टेशनों के बीच रेलवे ट्रैक पर मंगलवार देर शाम को एक विशाल पत्थर गिर जाने से यात्री ट्रेनों का आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे कर्मचारियों की टीम हरकत में आई और पत्थर हटाने का कार्य शुरू किया गया। मिली जानकारी के अनुसार रेलवे प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मजदूरों की एक टीम को मौके पर भेजा, जिन्होंने रात भर अथक प्रयास कर पत्थर को हटाने का कार्य पूरा कर लिया है। हालांकि देर रात तक हुई मूसलाधार बारिश के कारण रेलवे ट्रैक पर मिट्टी भी जमा हो गई थी, जिसे हटाने का कार्य जारी रहा। इस कारण केके रेल लाइन पर बुधवार को भी यात्री ट्रेनों का सामान्य आवागमन प्रभावित रहेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे