


खड़गपुर, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर में मंगलवार को एक विशेष और प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कैपिलरी टेक्नोलॉजीज के सह-संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक तथा आईआईटी खड़गपुर के गौरवशाली पूर्व छात्र अनीश रेड्डी के साथ एक ‘फायरसाइड चैट’ का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम एंटरप्रेन्योरशिप सेल द्वारा टेक्नोलॉजी स्टूडेंट्स जिमखाना (टीएसजी) के सहयोग से आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम के आयोजकों ने बुधवार को बताया कि इस सत्र का उद्देश्य नवाचार, दृढ़ता और उद्यमशीलता की भावना का उत्सव मनाना था। इस अवसर पर छात्र कल्याण डीन प्रो. अरुण चक्रवर्ती की गरिमामय उपस्थिति रही। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रो. चक्रवर्ती के साथ निदेशक के चीफ ऑफ स्टाफ अभ्रजीत साहा ने अनीस रेड्डी का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके अपने अल्मा मेटर से जुड़े रहने के लिए आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता टीएसजी के उपाध्यक्ष सुधागनी प्रणीथ कुमार और एंटरप्रेन्योरशिप सेल के छात्र संयोजक अर्मान बारिक ने की। दोनों ने मिलकर अतिथि के साथ संवाद को उत्साहपूर्ण और सारगर्भित बनाया।
इस आत्मीय बातचीत के दौरान अनीश रेड्डी, जो आईआईटी खड़गपुर के ई-सेल के संस्थापक सदस्यों में से एक रहे हैं, ने अपने छात्र जीवन से लेकर कैपिलरी टेक्नोलॉजीज के निर्माण तक के सफर को साझा किया — एक ऐसी कंपनी जो आज वैश्विक क्षेत्र में अग्रणी है और इस वर्ष सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) की ओर अग्रसर है।
उन्होंने छात्रों के साथ उद्यमशीलता, नेतृत्व और स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र के विकास पर अपने अनुभव साझा किए। श्री रेड्डी ने कहा कि जिज्ञासा, साहस और निरंतरता —यही सफलता के तीन प्रमुख स्तंभ हैं।
सत्र के अंत में आयोजित प्रश्नोत्तर में छात्रों ने आइडिएशन, रिस्क-टेकिंग, टीम-बिल्डिंग और शैक्षणिक दायित्वों के साथ स्टार्टअप सपनों के संतुलन पर विचार साझा किए। यह संवाद छात्रों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक सिद्ध हुआ।
संस्थान ने इस अवसर को विचारों, आकांक्षाओं और आईआईटी खड़गपुर की अटूट उद्यमशीलता भावना के उत्सव के रूप में मनाया।
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता