Haryana

सोनीपत: बुजुर्ग किसान की 16 कनाल जमीन हड़प दी धमकी, मामला दर्ज

सोनीपत कप्तान सिंह दस्तावेज दिखा जानकारी देते हुए।

सोनीपत, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत

जिले में एक बुजुर्ग किसान के साथ धोखाधड़ी कर 16 कनाल 6 मरले जमीन हड़पने और गैंग

का नाम लेकर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित किसान ने पुलिस प्रशासन

से न्याय और सुरक्षा की गुहार लगाई है।

गोहाना

के गांव बनवासा निवासी बुजुर्ग किसान कप्तान सिंह ने पुलिस आयुक्त को दी शिकायत में

बताया कि वह कानून का पालन करने वाला अनपढ़ व्यक्ति है, जो हस्ताक्षर नहीं कर सकता

और केवल अंगूठा लगाता है। उसने बताया कि 14 जुलाई 2025 को उसका भतीजा गोविंद और उसकी

पत्नी पूजा उसे झूठ बोलकर तहसील गोहाना ले गए। आरोपियों ने कहा कि खेवट अलग करवाने

के लिए उसके हस्ताक्षर की जरूरत है। विश्वास में आकर कप्तान सिंह तहसील कार्यालय पहुंच

गया। वहां पूजा और गोविंद ने कुछ दस्तावेज दिखाए और भरोसे में लेकर उन पर उसके अंगूठे

के निशान लगवा लिए।

पीड़ित

ने बताया कि जब उसने दस्तावेज पढ़ने की बात कही तो आरोपियों ने कहा क्या हमें भरोसा

नहीं करते विश्वास में आकर उसने दस्तावेजों पर अंगूठा लगा दिया। इसके बाद तहसील में

नंबरदार जितेंद्र और गवाह आनंद के साथ उसकी फोटो भी खिंचवाई गई। कुछ दिनों बाद उसे

पता चला कि पूजा और गोविंद ने षड्यंत्र रचकर उसकी 16 कनाल 6 मरले कृषि भूमि की रजिस्ट्री

पूजा के नाम पर करवा ली है। रजिस्ट्री में 48 लाख 90 हजार का चेक अंकित किया गया, परंतु

यह राशि न तो उसे दी गई और न ही उसके खाते में जमा हुई। कप्तान

सिंह ने बताया कि जब उसने इस धोखाधड़ी का विरोध किया तो आरोपियों ने दिल्ली के नीरज

बवाना गैंग से पारिवारिक संबंध बताते हुए कहा कि यदि वह शिकायत करेगा तो उसका अंजाम

बुरा होगा। किसान ने कहा कि आरोपी उसके परिवार और रिश्तेदारों को भी धमका रहे हैं,

जिनमें उसकी बहन मीना और रिश्तेदार दीपक गांव बास, जिला हिसार शामिल हैं।

पुलिस

ने जांच के बाद थाना बरोदा में मंगलवार को पूजा, गोविंद, जितेंद्र नंबरदार और आनंद

के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। केस की जांच एएसआई सुमित को सौंपी गई है तथा एसएचओ

बरोदा को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी गई है। पीड़ित ने जिला प्रशासन और पुलिस से मांग

की है कि उसकी भूमि की जांच कराकर उसे वापस दिलाई जाए और परिवार को सुरक्षा दी जाए

ताकि कोई अनहोनी न हो।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top