
सिलचर (असम), 07 नवम्बर (Udaipur Kiran) । असम के सिलचर में कछार पुलिस द्वारा चलाए गए दो अलग-अलग अभियानों में तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 235 ग्राम हेरोइन सहित अन्य सामान बरामद किया गया है।
पहला अभियान शुक्रवार काे जयपुर थाना क्षेत्र के कमरंगा पार्ट-1 में चलाया गया, जहां पुलिस ने गिल हुसैन लस्कर (38) को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से 10 साबुनदानी में रखी संदिग्ध हेरोइन (कुल वजन 155 ग्राम) और एक मोबाइल फोन बरामद किया।
दूसरा अभियान सिलचर के सुनाबरीघाट बाइपास क्षेत्र में शाम करीब 7:30 बजे चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने अबिदुल आलिम लस्कर (32) और जाबिर अहमद लस्कर (35 वर्ष) पुत्र शम्सुद्दीन लस्कर, दाेनाें निवासी धनिपुर को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से छह साबुनदानी (कुल वजन 80 ग्राम) में रखी संदिग्ध हेरोइन और दो मोबाइल जब्त किए गए।
पुलिस ने बताया कि दोनों मामलों में एनडीपीएस अधिनियम के तहत कार्रवाई कर पूछताछ की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश