

रायपुर, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है।
अमित जोगी ने मंगलवार शाम काे लिखे अपने पत्र में प्रधानमंत्री मोदी को बताया कि केंद्र का गरीबों के लिए आवास योजना सबसे बड़ा आवंटन, भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। यह गरीब के सिर पर छत के सपने को ठेस पहुँचाने जैसा है। यह मांग राजनीति के लिए नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ के गरीब-वंचितों के हक़ की लड़ाई है। हमारा संकल्प है कि योजना का लाभ असली हकदार तक पहुँचे। एक निष्पक्ष सीबीआई जाँच ही दोषियों को दंडित करने और न्याय दिलाने का एकमात्र रास्ता है।
उन्होंने पत्र में आरोप लगाते हुए लिखा है कि आवास मित्र रिश्वत लेकर पुराने घरों को “नया” प्रमाणित कर रहे हैं। नियम विपरीत दूसरी मंजिलों पर फंड का दोहन, पात्र लाभार्थियों की जगह अपात्रों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। वहीं मनरेगा के श्रम भुगतान नकली खातों में किया जा रहा है।
अमित जोगी ने प्रधानमंत्री मोदी से अपील की है कि इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सीबीआई जाँच का आदेश दें, ताकि छत्तीसगढ़ के गरीबों को उनका अधिकार मिल सके।
—————
(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल