Jharkhand

नदी से युवक का शव बरामद

घटनास्थल की तस्वीर

सरायकेला, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सरायकेला खरसावां जिला स्थित आदित्यपुर शहर के वार्ड संख्या 18 स्थित राम मड़ैया बस्ती के साल बगान घाट पर बुधवार सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने नदी में शव को बहते हुए देखा और तत्काल उसे बाहर निकालकर इसकी सूचना आदित्यपुर थाना पुलिस को दी।

सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान लगभग 20 वर्षीय संजय महली के रूप में हुई है। बताया जाता है कि संजय मंगलवार की शाम नहाने के लिए नदी की ओर गया था, लेकिन रातभर घर नहीं लौटा। बुधवार सुबह उसका शव नदी में बहता मिला।

स्थानीय लोगों के अनुसार, संजय को मिर्गी की बीमारी थी और वह पास की एक डोसा दुकान में काम करता था। माना जा रहा है कि नहाने के दौरान उसे दौरा पड़ा और वह नदी में डूब गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि युवक की मौत किन परिस्थितियों में हुई।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top