Haryana

सोनीपत के गन्नौर में तीन मंजिला जनरल स्टोर में आग से करोड़ों का नुकसान

सोनीपत गन्नौर में तीन मंजिला दुकान में लगी आग
सोनीपत गन्नौर में तीन मंजिला दुकान में लगी आग

सोनीपत, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । गन्नौर

शहर में मंगलवार देर रात रेलवे रोड स्थित हरियाणा जनरल स्टोर में भीषण आग लग गई, जिससे

तीन मंजिला इमारत पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दुकान में रखी लाखों रुपये की नकदी,

नोटों की माला, कपड़े, प्लास्टिक बारदाना, झूले और शादी-विवाह का सारा सामान आग की

लपटों में स्वाहा हो गया। फायर ब्रिगेड की पंद्रह गाड़ियों ने सात से आठ घंटे की कड़ी

मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट आग का कारण बताया

गया है।

दुकान

मालिक दिनेश ने बताया कि वे रात करीब पौने दस बजे लाइटें बंद कर शटर लगाकर घर निकले

थे। कुछ देर बाद सूचना मिली कि दुकान से धुआं उठ रहा है। वे तुरंत लौटे, परंतु अंदर

गैस जैसी स्थिति होने से शटर नहीं खुल सका। जब किसी तरह शटर खोला गया, तो भीतर से घना

धुआं और आग की तेज लपटें निकलीं। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके

पर पहुंची।

रात

लगभग दो बजे हाइड्रा मशीन की मदद से तीसरी मंजिल तोड़कर आग तक पहुंच बनाई गई। फायर

कर्मियों ने पानी की धार और फोम से लगातार कई घंटे तक आग बुझाने का प्रयास किया। सुबह

पांच बजे आग पर नियंत्रण पाया गया, लेकिन तब तक पूरी इमारत में रखा सामान राख हो चुका

था।

दिनेश

ने बताया कि वे 2006 से यह पुश्तैनी दुकान चला रहे हैं और पूरा परिवार इसी व्यवसाय

पर निर्भर था। उन्होंने कहा जीवनभर की पूंजी इस दुकान में लगी थी, अब सबकुछ खाक हो

गया। परिवार गहरे सदमे में है।

गन्नौर व्यापार मंडल के प्रधान संदीप सिंगला ने कहा कि

घटना से व्यापारिक समाज स्तब्ध है। उन्होंने बताया कि दिनेश के साथ पूरा व्यापारी

समाज खड़ा है, नुकसान करोड़ों में है, हरसंभव सहायता दी जाएगी।

फायर

ब्रिगेड अधिकारियों का कहना है कि आग से इमारत की संरचना कमजोर हो गई है और ऊपरी मंजिलें

बुरी तरह क्षतिग्रस्त हैं। पुलिस व अग्निशमन विभाग द्वारा संयुक्त जांच चल रही है।

फोरेंसिक टीम कारणों की पुष्टि करेगी, वहीं बिजली निगम निरीक्षण के बाद तय करेगा कि

इमारत का पुनः उपयोग संभव है या नहीं। प्रशासन ने पीड़ित परिवार को राहत और बीमा प्रक्रिया

में सहयोग का आश्वासन दिया है। स्थानीय व्यापारियों ने दिनेश को आर्थिक व मानसिक सहयोग

देने की अपील की है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top