ENTERTAINMENT

तलाक की खबरों पर माही विज ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- ‘झूठी खबरें बंद करो’

जय भानुशाली, माही विज - फोटो सोर्स एक्स

टीवी की चर्चित जोड़ी जय भानुशाली और माही विज के तलाक की खबरों ने एंटरटेनमेंट गलियारों में हलचल मचा रखी है। फैंस के मन में बस एक ही सवाल घूम रहा है कि क्या सच में 14 साल पुरानी यह शादी अपनी मंजिल पर विराम लगा चुकी है। अफवाहों का ज्वार इतना तेज बढ़ा कि आखिरकार माही विज को सामने आकर अपना पक्ष रखना पड़ा।

वायरल पोस्ट ने बढ़ाई बेचैनीसोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल होने लगी। उसमें दावा किया गया कि दोनों के रिश्ते की डोर टूट चुकी है और जुलाई-अगस्त 2025 के बीच तलाक के कागजों पर हस्ताक्षर भी हो चुके हैं। पोस्ट में यहां तक लिख दिया गया कि तीनों बच्चों की कस्टडी भी तय हो गई है। यह पढ़कर फैंस के दिल की धड़कन जैसे रुक गई हो।

माही विज की सख्त प्रतिक्रियामाही ने उस वायरल पोस्ट पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सीधे शब्दों में लिखा, झूठी खबरें फैलाना बंद करें। इस पर मैं कानूनी कार्रवाई करूंगी। इससे पहले जुलाई में भी जब तलाक की खबरें सामने आई थीं, तब माही ने कहा था कि उन्हें हर बात का स्पष्टीकरण देना जरूरी नहीं।

कुछ रिपोर्ट्स का यह भी दावा है कि दोनों लंबे समय से अलग रह रहे हैं और रिश्ते को संभालने की कोशिशों के बावजूद बात आगे नहीं बढ़ पा रही। हालात चाहे जो भी हों, फैंस अब इस जोड़ी के खुशहाल भविष्य की उम्मीद में दुआएं कर रहे हैं। जय भानुशाली और माही विज ने 2011 में शादी की थी।

—————

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Most Popular

To Top