
मुरादाबाद, 07 नवम्बर (Udaipur Kiran) । दो दिवसीय अंतर विद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता में एसएफसी की टीम ओवरऑल चैम्पियन और जीके वेल्हम की टीम रनरअप रही है। प्रतियोगिता में शुक्रवार को दूसरे दिन बालक वर्ग के एकल मुकाबले में अंडर-13 में अर्नव विजेता व कुंवर उज्जवल उपविजेता बने।
अंडर-15 में हिमांशु विजेता व अथर्व भारद्वाज उपविजेता, अंडर-18 में श्रेयांश विजेता व कुलजीत उपविजेता बने। डबल्स अंडर- 18 वर्ग में हिमांशु व यश चौहान की जोड़ी ने श्रेयांश सिंह व अथर्व भारद्वाज की जोड़ी को हराकर खिताब जीता।
बालिका वर्ग के सिंगल्स अंडर-15 मुकाबले में श्रेया विजेता एवं अनाया उपविजेता बनीं। डबल्स में भाव्या व निश्चित की जोड़ी ने नव्या व अनाया की जोड़ी को हराकर खिताब जीता। स्प्रिंगफील्ड्स स्कूल के प्रबंधक विपिन जेटली और एजुकेशनल सोसायटी की अध्यक्ष नीरू जेटली ने ने सभी विजेताओं को शुभकामनाएं दी। उन्होंने विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। इस मौके पर भूपेंद्र सिंह, शिवि गोयल, अनु गौतम, प्रधानाचार्य डॉ. प्रतीक्षा दीक्षित आदि मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल