खड़गपुर, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता दिलीप घोष ने बुधवार को कहा कि यदि कोई व्यक्ति एनआरसी के डर से आत्महत्या करता है, तो उसकी जिम्मेदार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की होगी। खड़गपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए घोष ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी की राजनीति झूठ बोलने और लोगों को भड़काने पर आधारित है।
दिलीप घोष ने कहा, “ममता बनर्जी हर चीज को उल्टा पेश करती हैं। उन्होंने जनता के बीच एनआरसी को लेकर डर फैलाया है। यह मामला सीएए और एसआईआर से जुड़ा था, एनआरसी से नहीं। यदि किसी ने इस डर में आत्महत्या की, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी ममता बनर्जी पर होगी। उनके झूठे दावों पर जनता अब विश्वास नहीं करेगी।”
एसआईआर के दूसरे चरण पर टिप्पणी करते हुए घोष ने कहा, “ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी झूठ बोलने में उनसे भी आगे हैं। वह अब नए बहाने बनाकर खुद को नायक साबित करने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस शासनकाल में यह (एसआईआर) दस बार हुआ था। अभिषेक बनर्जी जो कहते हैं, उसका कोई अर्थ नहीं है।”
जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर के दो वोटर कार्ड मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए दिलीप घोष ने कहा, “प्रशांत किशोर, जो देश को संविधान और कानून का पाठ पढ़ाते हैं, वही खुद अनैतिक कार्यों में लिप्त हैं। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस से व्यावसायिक लाभ के लिए बंगाल का रुख किया था और अब उन्हीं समस्याओं में फंस गए हैं। वह बड़े-बड़े भाषण देते हैं, लेकिन संविधान के विपरीत काम करते हैं। यह देश के लिए दुर्भाग्य की बात है।”
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर