Bihar

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर रेलवे सुरक्षा बल का विशेष जांच अभियान

जांच अभियान

कटिहार, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र रेलवे सुरक्षा बल और एनएफसीटीओ पटना की संयुक्त टीम द्बारा ट्रेनों एवं स्टेशनों पर व्यापक जांच और निगरानी अभियान चलाया जा रहा है।

इस विशेष अभियान में आरपीएफ, जीआरपी, स्टेशन प्रबंधन और के-9 डॉग स्क्वॉड की टीम द्वारा कटिहार रेलमंडल के स्टेशन पर रुकने वाली विभिन्न ट्रेनों, प्लेटफॉर्मों और रेलवे परिसरों में संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। जांच के दौरान यात्रियों के सामानों की भी गहन जांच की गई ताकि शराब, विस्फोटक या किसी भी प्रतिबंधित वस्तु की आवाजाही पर रोक लगाई जा सके।

आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई निर्वाचन के मद्देनजर रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से की जा रही है। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है, और चुनाव के दौरान किसी भी तरह की अवांछित घटना को रोकने के लिए यह निगरानी अभियान लगातार जारी रहेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top