
हरदा, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश की हरदा पुलिस पुलिस ने जिले के विभिन्न थानो से एल्यमीनियम विद्युत तार चोरी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया गया है। 21 अक्टूबर को फरियादी अरुण पिता सरेश चंदेले सहायक प्रबंधन एमपीईबी हरदा द्वारा रिपोर्ट कराई कि दरम्यानी रात को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा भाटपरेटिया के पास केवी फीडर के 13 स्पान एल्यमीनियम तारों को काट कर चोरी की, जिसकी लम्बाई 91 किमी है। इसी तरह पवन बारस्कर सहा प्रबंधक विद्युत विभाग डगावां नीमा से पोल विद्युत तार चोरी होने की रिपोर्ट की गई। पुलिस द्वारा तार चोरी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुये तत्काल आरोपियों की पतारसी के लिए पुलिस टीमें गठित की गई। जिनके द्वारा घटना स्थल के सी.सी.टी.व्ही. कैमरों को चैक किया एवं तकनीकी साक्ष्यो की मदद ली गई।
पूर्व में विद्युत्त विभाग में आउट सोर्स कर्मचारी –
साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों को भाट परेटिया के पास से गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। जिन्होने तार चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों द्वारा रेकी करके घटना स्थल चिन्हित करने के बाद रात्रि के समय डीपी चेक करके लाईट की सप्लाई बंद होने पर विद्युत पोल के ऊपर चढकर लोहे के कटर से तार काटकर घटना को अंजाम दिया जाता था। सनद रहे कि आरोपियो में शामिल मुकेश प्रजापति पूर्व में विद्युत्त विभाग में आउट सोर्स कर्मचारी रह चुका है और उसे बिजली के तार काटने का अनुभव है।
आरोपियो सहित माल जब्ती –
छ:आरोपियो से माल जप्त कर आरोपियों से दोनो प्रकरणों में कार, 745 किलो एवं 325 किलो चोरी गया तार, तार काटने में उपयोग तीन लोहे के कटर, एक रस्सी, 3 मोबाईल जो करीबन 8 लाख रुपये का था, जप्त किये गये। आरोपियों में शाहरूख पुत्र सफी खान (30) निवासी पुनासा जिला खण्डवा, बंसत पुत्र सन्दरलाल केवट (24) निवासी नर्मदानगर खण्डवा, प्रदीप पुत्र चंदु पवार (24) पुनासा जिला खण्डव, अजीम पुत्र अंसार खान (30) निवासी खेडीपुरा हरदा गिरफ्तार किया तथा मुकेश प्रजापति पुनासा की गिरफ्तारी शेष है।
————–
(Udaipur Kiran) / Pramod Somani