Madhya Pradesh

“भावान्तर योजना” में सोयाबीन का मॉडल रेट 4,000 रुपये से अधिक तय : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

सीएम मोहन यादव

– 13 नवंबर को सोयाबीन उत्पादक किसानों को मिलेंगी अतिरिक्त 1,300 रुपये प्रति क्विंटल की राशि

भोपाल, 07 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि राज्य सरकार किसान हितैषी है और उनके कल्याण के लिए संकल्पित है। ‘भावान्तर योजना’ में सोयाबीन का प्रति क्विंटल मॉडल रेट 4,000 रुपये से अधिक तय किया गया है। प्रदेश के अन्नदाताओं को उपज के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) का पूर्ण लाभ दिलाने के लिए सोयाबीन उत्पादक किसानों को अतिरिक्त 1300 रुपये प्रति क्विंटल दिए जाएंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शुक्रवार को कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आगामी 13 नवंबर को सोयाबीन उत्पादक किसानों को इसका लाभ वितरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में कल्याणकारी योजनाओं और विकासमूलक कार्यक्रमों का क्रियान्वयन करते हुए राज्य सरकार सशक्त भारत-सशक्त मध्य प्रदेश के पथ पर अग्रसर है।

(Udaipur Kiran) तोमर