
गुवाहाटी, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि एक समय था जब अस्थिर नीतियों और सुरक्षा से जुड़ी परिस्थितियों के कारण निवेशक असम में आने से हिचकिचाते थे, लेकिन आज असम भारत के विकास के प्रमुख केंद्रों में से एक बन चुका है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि घरेलू और वैश्विक मांग को पूरा करने के लिए असम पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (एपीएल) के मिथेनॉल और फॉर्मेलिन उत्पादन का विस्तार किया जा रहा है। इसके लिए राज्य सरकार दो हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश कर रही है।
उन्होंने कहा कि यह निवेश न केवल औद्योगिक विकास को बढ़ावा देगा, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी सृजित करेगा और असम को पूर्वोत्तर भारत का एक सशक्त औद्योगिक गंतव्य बनाएगा।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश