कोलकाता, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।
प्रबल चक्रवात ‘मान्था’ बुधवार तड़के कमजोर पड़ गया, लेकिन इसका प्रभाव पश्चिम बंगाल में अब भी जारी है। मंगलवार देर रात यह तूफान आंध्र प्रदेश के उत्तर-पश्चिम तट से टकराया, जिसके बाद वर्षा जनित कारणों से राज्य में एक व्यक्ति की मौत हुई। हालांकि तूफान के कमजोर पड़ने के बावजूद इसके असर से बुधवार सुबह से कोलकाता और दक्षिण बंगाल के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है।
मौसम विभाग के अनुसार, ‘मान्था’ अगले छह घंटों में और कमजोर होकर गहरे निम्न दबाव क्षेत्र में तब्दील हो जाएगा। लेकिन इसके कारण दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मिदनापुर, झाड़ग्राम समेत दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में आज बिजली चमकने और तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।
राज्य में पीला अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने बताया कि कुछ इलाकों में भारी बारिश (7 से 11 सेंटीमीटर तक) हो सकती है। वहीं, उत्तर बंगाल के जिलों—जलपाईगुड़ी, उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर, मालदा—में भी आज भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान है।
हालांकि बंगाल में तूफान का सीधा प्रहार नहीं हुआ, लेकिन उसका अप्रत्यक्ष प्रभाव राज्य के मौसम को पूरी तरह बदल चुका है। कोलकाता में बुधवार सुबह से आसमान बादलों से घिरा है और लगातार हल्की से मध्यम बारिश जारी है। मौसम विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे जरूरत न हो तो घर से बाहर न निकलें और बिजली कड़कने के दौरान खुले स्थानों से बचें।
राज्य प्रशासन ने तटीय और निचले इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी है, जबकि आपदा प्रबंधन दलों को तैयार रखा गया है ताकि जरूरत पड़ने पर राहत-बचाव कार्य तुरंत शुरू किया जा सके।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर