Madhya Pradesh

मप्रः उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने की एमसीयू रीवा कैंपस के मेंटेनेंस कार्यों की समीक्षा

मप्रः उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने की एमसीयू रीवा कैंपस के मेंटेनेंस कार्यों की समीक्षा
मप्रः उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने की एमसीयू रीवा कैंपस के मेंटेनेंस कार्यों की समीक्षा

– दो सप्ताह में शेष कार्य पूर्ण करने के निर्देश

भोपाल, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने मंगलवार को भोपाल स्थित मंत्रालय में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (एमसीयू) रीवा कैंपस के मेंटेनेंस और अधोसंरचना संबंधी कार्यों की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एमसीयू का रीवा परिसर विंध्य क्षेत्र में पत्रकारिता और संचार शिक्षा का प्रमुख केंद्र है, इसके शेष निर्माण और रखरखाव कार्यों को उच्च प्राथमिकता से शीघ्र पूर्ण किया जाए। उन्होंने निर्माण एजेंसी और विश्वविद्यालय के तकनीकी प्रतिनिधियों को संयुक्त रूप से स्थल निरीक्षण करने और दो सप्ताह में सभी अधूरे कार्य पूरे करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कार्य की गुणवत्ता और समय-सीमा से कोई समझौता नहीं होना चाहिए।

एमसीयू भोपाल के कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी ने भोपाल परिसर के लंबित कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के इस प्रतिष्ठित संस्थान के सभी परिसरों में बेहतर शिक्षण वातावरण और अधोसंरचना सुनिश्चित की जा रही है। इस अवसर पर म.प्र. हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों ने कार्ययोजना की विस्तृत जानकारी साझा की और लंबित राशि के शीघ्र प्रदाय के लिए अनुरोध किया। बैठक में एमडी बीडीसी सिबी चक्रवर्ती और विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top