Chhattisgarh

कोरबा नगर निगम में हुआ वंदे मातरम कार्यक्रम का आयोजन

कोरबा नगर निगम में हुआ वंदे मातरम कार्यक्रम का आयोजन

कोरबा 07 नवम्बर (Udaipur Kiran) । नगर पालिक निगम कोरबा के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत में आज शुक्रवार काे वंदे मातरम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वंदे मातरम की 150 वीं वर्षगांठ पर आधारित कार्यक्रम का देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए गए शुभारंभ के लाईव प्रसारण में शामिल होते हुए महापौर संजूदेवी राजपूत, सभापति नूतन सिंह ठाकुर, एम.आई.सी.सदस्य हितानंद अग्रवाल सहित निगम के मेयर इन काउंसिल के सदस्यों, पार्षदों व अधिकारी कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संबोधन सुना, साथ ही इस मौके पर समस्त उपस्थितजनों के द्वारा वंदे मातरम का सामूहिक गायन किया गया।

वंदे मातरम की 150 वीं वर्षगांठ पर आधारित कार्यक्रम का शुभारंभ आज देश की राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा किया गया, जिसका लाईव प्रसारण हुआ। नगर पालिक निगम कोरबा के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत में वंदे मातरम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महापौर संजूदेवी राजपूत, सभापति नूतन सिंह ठाकुर, मेयर इन काउंसिल सदस्य हितानंद अग्रवाल सहित निगम के एम.आई.सी.सदस्यों, पार्षदों, जनप्रतिनिधियों व अधिकारी कर्मचारियों ने लाईव प्रसारण कार्यक्रम में सम्मिलित होते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिए गए गरिमापूर्ण उद्बोधन का श्रवण किया। इस मौके पर निगम में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित समस्तजनों के द्वारा वंदे मातरम का सामूहिक गायन भी किया गया।

निगम कार्यालय साकेत में आज आयोजित वंदे मातरम कार्यक्रम में मेयर इन काउंसिल सदस्य हितानंद अग्रवाल, धनकुमारी गर्ग, उर्मिला राठौर, ममता यादव, सरोज शांडिल्य, अजय गोंड़ सहित निगम के समस्त अधिकारी कर्मचारियों ने उपस्थित रहकर वंदे मातरम के सामूहिक गायन में भाग लिया।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी