Madhya Pradesh

राजगढ़ःवृद्वा से धोखाधड़ी कर कान के टाॅप्स उतरवा ले गई अज्ञात महिला, केस दर्ज

उतरवा ले गई अज्ञात महिला, केस दर्ज

राजगढ़, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र के ग्राम पड़ोनिया निवासी 60 वर्षीय महिला के साथ अज्ञात महिला के द्वारा धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मंगलवार को फरियादी की शिकायत पर अज्ञात महिला के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।

थाना प्रभारी धर्मेन्द्र शर्मा के अनुसार ग्राम पड़ोनिया निवासी 60 वर्षीय देवबाई पत्नी रामप्रसाद दांगी ने बताया कि बीते रोज बाजार करने गई थी तभी मुल्तानपुरा के समीप एक अज्ञात महिला मिली, जो उसे आॅटो में बैठाकर इंदौर रोड़ तरफ ले गई, इसी बीच आॅटो में बैठी महिला ने बुजुर्ग महिला को एक पाॅलीथिन दी, जिसमें छोटे-छोटे कंकड, कागज के टुकड़े और जनेउ रखा था। उसके बाद महिला ने बातों में लेकर उसके कान से चार से पांच ग्राम बजनी सोने के कान के टाॅप्स उतरवा लिए। महिला ने आईटीआई काॅलेज के समीप आॅटो रुकवाया और पचास रुपए देकर आॅटो वाले को वहां से रवाना कर दिया।महिला ने एक बाइक वाले को रोका और उस पर वृद्वा को बैठा दिया और कहा कि इन्हें भोपाल चैराहे पर छोड़ देना।वृद्वा ने पड़ोनिया गांव के समीप अपने कपने कान देखे तब टाॅप्स की सुध आई और वह बाइक से नीचे गिर गई। काॅन के टाॅप्स की कीमत पचास हजार रुपए बताई गई है। पुलिस ने मौके से फरार अज्ञात महिला के खिलाफ धारा 318(4) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top