WORLD

यूक्रेन और यूरोपीय अधिकारियों की सीजफायर योजना पर बैठक होगी, राष्ट्रपति जेलेंस्की का बयान

बर्लिन, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि यूक्रेन और यूरोपीय देशों के अधिकारी इस सप्ताह के अंत में संघर्षविराम (सीजफायर) योजना पर चर्चा करने के लिए बैठक करेंगे। उन्होंने यह जानकारी मीडिया से बातचीत के दौरान दी, जिसकी पुष्टि एक रिपोर्ट में की गई है।

जेलेंस्की ने कहा, “यह युद्ध समाप्त करने की योजना नहीं है, बल्कि सबसे पहले संघर्षविराम की आवश्यकता है।” उन्होंने आगे कहा, “यह योजना कूटनीतिक बातचीत की शुरुआत के लिए है… हमारे सलाहकार आने वाले दिनों में बैठक करेंगे — शुक्रवार या शनिवार को हमने इस पर सहमति बनाई है। वे इस योजना के विवरण पर चर्चा करेंगे।”

राष्ट्रपति के इस बयान को ऐसे समय में देखा जा रहा है जब युद्धग्रस्त युक्रेन लगातार यूरोपीय संघ और पश्चिमी देशों के साथ कूटनीतिक प्रयासों के जरिए शांति बहाल करने की कोशिश कर रहा है।

——————-

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top